कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने भारत को आईसीसी विश्व टी20 जीतने का मजबूत दावेदार बताया है क्योंकि उनका मानना है कि मेजबान टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत है.
यूसुफ ने कहा कि एसोसिएट टीमों के लिए विश्व टी20 के क्वालीफाइंग दौर और अ5यास मैचों के दौरान काफी रन बने और मुख्य टूर्नामेंट में भी ऐसा ही होगा.
यूसुफ ने कहा, ‘‘भारत मजबूत दावेदार है क्योंकि उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है और वह बड़े स्कोर का पीछा करने में सक्षम हैं. यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अ5यास मैच में 190 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे चार-पांच रन ही दूर रहे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके लिए एक अन्य फायदे की स्थिति है कि वे घरेलू सरजमीं पर खेल रहे हैं. मत भूलिए वे एकमात्र टीम है जिसने 2011 में अपने मैदान पर विश्व कप जीता था.’’ यूसुफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसके बल्लेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘एक बात साफ है कि जब तक हमारे बल्लेबाज भारतीय पिचों पर बड़ा स्कोर नहीं बनाएंगे तब तक टीम को अन्य शीर्ष टीमों के खिलाफ जूझना पड़ेगा. अच्छा प्रदर्शन करने का एकमात्र दूसरा तरीका यह है कि हमारे गेंदबाज सफलतापूर्वक 140 से 150 रन के लक्ष्य का बचाव करे या विरोधी टीमों को प्रतिस्पर्धी स्कोर से कम पर रोकें.’’
यूसुफ ने कहा, ‘‘हम श्रीलंका के खिलाफ अ5यास मैच जीते लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया. मुझे लगता है कि हम अपने गेंदबाजों पर काफी अधिक निर्भर हैं और उन्हें विरोधी टीमों का आउट करना होगा या 140 से 150 के आसपास के स्कोर का बचाव करना होगा.’’ हाल में बांग्लादेश में हुए एशिया कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था लेकिन यूसुफ ने कहा कि शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली टीम का समर्थन करने और उसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम सभी को अपनी टीम की कमजोर पता है. हम सभी को पता है कि अफरीदी कैसे खेलता है. इसलिए इस बारे में हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं है. अब हम सिर्फ उम्मीद कर सकते हैं कि हमारे बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए पर्याप्त स्कोर बनाएं.’’
भारत की बल्लेबाजी उसे WT20 जीतने का मजबूत दावेदार बनाती है: यूसुफ
आपके विचार
पाठको की राय