नई दिल्ली। भारत माता की जय’ का नारा ना लगाने को लेकर एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने निशाना साधा है। नायडू ने कहा कि ओवैसी को ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए।

नायडू ने कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है और सभी को इसकी पूजा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मातृभूमि की पूजा करे। दूसरी तरफ ओवेसी के बयान पर शिवसेना ने जोरदार हमला किया है। उनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले ओवैसी ने फिर एक विवादित बयान दिया है।

औवेसी ने कहा कि वह संघ के नेताओं के कहने पर भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उडगीर में आयोजित एक सभा में यह बयान दिया है। इस दौरान औवेसी ने साफ ऐलान किया कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। ओवैसी ने कहा कि मैं भारत में रहूंगा पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। क्योंकि यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।