मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन किया है कि शूजीत सरकार निर्मित फिल्म का नाम 'ईव' नहीं है जिसकी शूटिंग वह राजधानी में कर रहे रहे हैं।
    
बंगाली फिल्मकार अनिरूद्ध राय चौधरी के निर्देशन में बनायी जा रही फिल्म के नाम को लेकर ढेर सारी अटकलें लगायी जा रही हैं। राय इस फिल्म से हिन्दी फिल्म जगत में अपना पर्दापण कर रहे हैं।
    
बच्चन (73) ने बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
    
उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, शूजीत सरकार की दिल्ली में इस समय शूटिंग की जा रही फिल्म के नाम को लेकर ढेर सारी अटकलें लगायी जा रही हैं। इसका नाम ईव है गलत। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है...लेकिन कुछ दिनों में तय हो जाएगा।