हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कथित गैंगरेप के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में जिस दौरान आंदोलन चरम पर था तो हिंसक तत्वों ने ना केवल तोड़-फोड़ और आगजनी की बल्कि महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया।
'द ट्रिब्यून' में ऐसी खबर छपी कि महिलाओं के साथ हाइवे के किनारे खेतों में बलात्कार किया गया। इसके बाद टीवी चैनल 'एबीपी न्यूज़' ने भी दिखाया कि वहां महिलाओं के कपड़े पड़े हैं। हालांकि चैनल ने डिस्क्लेमर भी दिखाया कि वे बलात्कार की पुष्टि नहीं करते हैं। livehindustan.com भी ऐसी कोई पुष्टि नहीं करता है।
'हफिंग्टन पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के मुरथल में हुए इस कथित गैंगरेप की घटना से हरियाणा सरकार ने इंकार कर दिया है। स्थानीय इंस्पेक्टर अजय कुमार ने हफिंग्टन पोस्ट से कहा कि वहां कोई रेप नहीं हुआ, कोई पीड़ित नहीं है और ना ही कोई शिकायत हमारे पास आई है।
राज्य के आला पुलिस अधिकारी वाईपी सिंहल ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि अगर किसी महिला के साथ कोई ज्यादती हुई है तो वो शिकायत करें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।
जाट आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ गैंगरेप, पुष्टि नहीं, कमेटी गठित
आपके विचार
पाठको की राय