ग्वालियर । शराब पीकर फेरे लेने पहुंचे दूल्हे को देखकर एमए इंग्लिश की छात्रा ने शादी से इनकार करते हुए बारात को लौटा दिया। दूल्हे के मुंह से शराब की न केवल बदबू आ रही थी बल्कि हद तो तब हो गई जब फेरे से पहले दूल्हा 10 की जगह 100 रुपए भेंट देने पर अड़ गया।

एक बार इनकार के बाद पंचों के फैसले के सामने भी दुल्हन नहीं झुकी। आखिरकार साहसी बेटी के फैसले को उसके परिवार ने स्वीकार किया और दूल्हे व उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी। मुरैना में शिक्षक अहिबरन सिंह सिकरवार की बेटी चांदनी एमए इंग्लिश की छात्रा है। उसकी शादी भिंड के जमहौरा गांव के नरेन्द्र सिंह भदौरिया के बेटे भानू से तय हुई थी।

भानू सेना में जवान है। फलदान में शिक्षक पिता ने 10.50 लाख रुपए नकद, 350 सीसी की बुलट बाइक दी थी। बुधवार रात 11 बजे बारात पहुंची तो बाराती नशे में झूम रहे थे। दरवाजे पर दुल्हन चावल फेंकने आई तो लड़की पक्ष के लोगों को दूल्हे के मुंह से शराब की बदबू महसूस हुई।