एशिया कप के दूसरे मैच में आज गत विजेता श्रीलंका ने यूएई को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 14 रनों से हरा दिया। हालाँकि यूएई ने काफी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को कम स्कोर पर रोक दिया था लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए। लसिथ मलिंगा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर यूएई ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। श्रीलंका की शुरुआत वैसे तो बढ़िया रही थी और पहले विकेट के लिए दिलशान ने चंडीमल के साथ 68 रन जोड़े। चंडीमल ने अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन इसके बाद श्रीलका की पारी लड़खड़ा गई और कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नही दे सका। यूएई की तरफ से कप्तान अमजद जावेद ने 3, नावीद और शहजाद ने 2-2 विकेट लिए। श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी।

लेकिन लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत काफी ख़राब रही और श्रीलंका के कप्तान मलिंगा ने पहले ही ओवर में 2 विकेट ले लिए। चौथे ओवर में कुलासेकरा ने दो विकेट लेकर यूएई का स्कोर 16/4 कर दिया। 10वें ओवर में ये स्कोर 47/6 हो गया और मैच से यूएई बाहर हो गई थी। हालाँकि स्वप्निल पाटिल ने 37 रनों की पारी खेली लेकिन लक्ष्य तक पहुँचने के लिए ये नाकाफी था। 20 ओवर में यूएई की टीम 115/9 ही बना सकी और मैच हार गई। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने 4 और कुलासेकरा ने 3 विकेट लिए।

स्कोरकार्ड:

श्रीलंका: 129/8 (चंडीमल 50, जावेद 3/25)

यूएई: 115/9 (पाटिल 37, मलिंगा 4/26)