अहमदाबाद : केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय गुजरात दौरा एक दिन आगे खिसक गया है और अब वह राज्य के तटवर्ती तथा सीमावर्ती सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए 10-11 सितंबर को प्रदेश में होंगे। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि नौ और 10 सितंबर के स्थान पर केन्द्रीय गृह मंत्री 10 और 11 सितंबर को यहां होंगे । वह कच्छ स्थित बीएसएफ कैंप का दौरा करेंगे। गुजरात सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सिंह नौ और दस सितंबर को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। नए कार्यक्रम के अनुसार, गृहमंत्री बुधवार को पहले तटवर्ती शहर पोरबंदर जाएंगे। भारतीय नौसेना ने हाल ही में यहां नौसैनिक अड्डा बनाने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि अगले दिन बृहस्पतिवार को वह सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए कच्छ क्षेत्र में लाखी नाला क्रीक स्थित बीएसएफ शिविर का दौरा करेंगे।
राजनाथ सिंह का गुजरात दौरा कल से, सीमावर्ती सुरक्षा का लेंगे जायजा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय