भोपाल। हरियाणा से उठी जाट आंदोलन की आग पूरे देश में फैलती जा रही है। इसका असर सोमवार को भोपाल में भी देखने मिला। जाट संघर्ष सीमित के सदस्य और पदाधिकारियों ने ईंटखेड़ी के पास जमकर प्रदर्शन किया और लांबाखेड़ा बायपास को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर यहां भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। हालांकि अब तक कोई हिंसक घटना की सूचना नहीं है। लेकिन जाम के कारण लोगों को खासी परेशानी हो रही है। जाम के कारण इंदौर-भोपाल रोड़ पर आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। वहीं जयपुर-चेन्नई से आने वाले मालवाहक और ट्रकों को भी प्रवेश से रोक दिया गया है।
जाट आंदोलन की आग पहुंची भोपाल, लांबाखेड़ा बायपास किया जाम
आपके विचार
पाठको की राय