भोपाल : पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रभार के जिले बुरहानपुर में विकास यात्रा के दौरान ग्राम निंबोला में एक करोड़ 39 लाख रूपये से अधिक के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और 2 करोड़ 10 लाख रूपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री श्री पटेल ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किये। नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कासडेकर भी मौजूद थीं। मंत्री श्री पटेल ने लोगों से अपील की कि शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ। उन्होंने प्रशासन से हितग्राहियों की सूची माँगी। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। चिन्हित स्थानों पर दिव्यांग शिविर हों। पात्र हितग्राही 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय' योजना में आवेदन दें। हितग्राही शिविरों का लाभ उठाएँ। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बताया कि 'दस्तक अभियान' और 'प्रोजेक्ट मुस्कान' में जिला अपने लक्ष्य प्राप्ति के बहुत करीब है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
मंत्री श्री पटेल ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम निंबोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ओपीडी, वैक्सीनेशन कक्ष, मेटरनिटी कक्ष का अवलोकन करने के साथ स्टाफ और मरीजों से भी संवाद किया। सामाजिक न्याय मंत्री श्री पटेल ने निरीक्षण के बाद परिसर में आम और नींबू के पौधे रोपित किये।