इंदौर। एक अनाज व्यापारी ने पत्नी को चावल बनाने के बहाने दूसरी मंजिल स्थित रसोई में भेजा और खुद को गोली मार ली। धमाके की आवाज सुन पत्नी दौड़ते हुए नीचे आई तो पति खून से लथपथ थे। आत्महत्या की मुख्य वजह व्यापार में घाटा बताया जा रहा है।
सांवेर पुलिस के अनुसार पालकांकरिया निवासी 42 वर्षीय अनाज व्यापारी दिलीप पिता हेमसिंह यादव ने बुधवार सुबह सात बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। टीआई रामगोपाल दीक्षित ने बताया सुबह पत्नी ललिता दिलीप को उठाने पहुंची तो तबीयत खराब होने की बात कर उन्होंने चावल बनाने का कहा।
पत्नी दूसरी मंजिल स्थित रसोई में पहुंची ही थी कि नीचे से धमाके की आवाज सुन दौड़ते हुए नीचे पहुंची तो पति के कमरे का दरवाजा बंद था। उसे धक्का देकर और हाथ डालकर कुंडी खोली तो पति खून से लथपथ थे। आसपास के लोग व्यापारी को इलाज के लिए इंदौर ला रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत हो गई।
कारोबार में घाटे से निराश अनाज व्यापारी ने खुद को गोली मारी
आपके विचार
पाठको की राय