
नई दिल्ली. कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें आतंकवादी संगठन हिजबुल मुझाहिदीन के दो आतंकी मारे गए। जिसमें एक नागरिक की भी मौत हो गई। सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में उसी समय कामयाबी मिल पाई थी, जब उन्होंने उस घर को ही मोर्टार से उड़ा दिया था जहां दोनों आतंकी शरण लेकर घर को बंकर की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रविवार को राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)और विशेष ऑपरेशन समूह के जवानों ने काकापुरा के अस्तान मोहल्ला में एक घर को घेर लिया। पुलिस ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को हथियार डालने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक की पहचान आदिल वगेय निवासी बंदरपुर पुलवामा के रूप में हुई है।आतंकवादियों ने एक घर को बंकर की तरह इस्तेमाल किया, यह घर मुठभेड़ में तहस.नहस हो गया।
इसे भी पढ़ेंः लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के शव चुपचाप दफनाए जाने से घाटी में हिंसा
सेना के एक अधिकारी ने इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। दोनों आतंकी किस ग्रुप से संबंधित हैंए इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है। इलाके में कितने आतंकी छुपे है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान अभी भी जारी है।