मीरपुर: वेस्टइंडीज ने आज (रविवार) भारत के साथ शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 146 रनों का लक्ष्य रखा है।
भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में नाकाम रहे जिससे तीन बार की चैम्पियन टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन पर ढेर हो गई। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारतीय टीम टास हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी और 45.1 ओवर में ही सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
भारत की ओर से सिर्फ सरफराज खान (89 गेंद में 51 रन) की टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे भारत अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में सफल रहा। टूर्नामेंट की छह पारियों में सरफराज ने पांचवां अर्धशतक जड़ा। वह टूर्नामेंट में इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक (सात) जड़ने वाले खिलाड़ी हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सुबह पिच में मौजूद नमी का पूरा फायदा उठाया। अलजारी जोसेफ (39 रन पर तीन विकेट) ने शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया जबकि रेयान जान (38 रन पर तीन विकेट) ने भी अहम विकेट हासिल किए। केमार होल्डर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और महिपाल लोमरोर (19) का विकेट भी हासिल किया।
रिकॉर्ड चौथे खिताब की उम्मीद के साथ उतरी भारतीय टीम ने 27 रन तक ही शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए। ये सभी विकेट जोसेफ ने हासिल किए। रिषभ पंत (01) अजीब तरीके से स्टंप हुए जब तेज गेंदबाज जोसेफ की आफ साइड से बाहर जाती गेंद को छोड़ने के बाद वह क्रीज से बाहर खड़े थे और विकेटकीपर टेविन इमलाक ने स्टंप पर गेंद मार दी। सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ने वाले अनमोलप्रीत सिंह (03) ने विकेटकीपर को कैच थमाया जबकि कप्तान इशान किशन (04) एक बार फिर नाकाम रहे और पगबाधा आउट हो गए। हालांकि रीप्ले में लगा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।
वॉशिंगटन सुंदर (07) और अरमान जाफर (05) भी अधिक देर नहीं टिक पाए जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 50 रन हो गया। सरफराज और महिपाल ने छठे विकेट के लिए 37 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन होल्डर ने इस साझेदारी को तोड़ दिया।
सरफराज ने कीमो पाल की गेंद पर एक रन के साथ 83 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जान ने इसके बाद मयंक डागर :08: को पवेलियन भेजा और फिर सरफराज को पगबाधा आउट करके भारत की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद भी तोड़ दी। सरफराज ने 89 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा।
टूर्नामेंट में अब तक अजेय भारत रविवार को फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ चौथी बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के इरादे से उतरी। कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने 5वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई और उसे तीन लीग मैचों के अलावा नॉकऑउट मैचों में भी विरोधी टीमों को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। भारत अगर आज जीत दर्ज करता है तो अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक खिताब के मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा। वर्ष 1988 में शुरू हुई इस प्रतियोगिता में भारत ने 2012 के अलावा 2000 और 2008 में भी खिताब जीता है।
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में दबदबा बनाया है लेकिन टीम कल होने वाले मैच में वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के बाद उसके प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है। कैरेयिबाई टीम ने लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकऑउट में जगह बनाई जहां उसने क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और सेमीफाइनल में मेजबान बांग्लादेश को हराया। वर्ष 2004 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज की टीम की नजरें इस पर खिताब पर हैं।
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल LIVE: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 146 रनों का रखा लक्ष्य
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय