सोनारी थाना के रुपनगर रविदास बस्ती और विलास बस्ती के बीच के युवकों की आपसी रंजिश लंबे समय से चली आ रही है। इसमें अबतक पांच युवकों की हत्या हो चुकी है। 11 फरवरी को वीरू महली और शनिवार को ऑटो ड्राइवर कालीचरण की हत्या भी इसी से जुड़ा हुआ है। असमाजिक तत्व इसे गैंगवार का रूप देना चाह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तीन दिन में दो युवकों की हत्या आपसी रंजिश का परिणाम है। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा। इलाके में शांति बहाल के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
दो बार पथराव
दो बस्ती के बीच चल रहे विवाद में शनिवार को दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। दोनों ही बस्ती के युवक एक- दूसरे से भिड़ने की कोशिश में थे। ऐसे में जब पुलिसकर्मी इसे रोकने के लिए आए तो उन्होंने जवानों पर ही पत्थरबाजी शुरु कर दी.इस । पथराव में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। दूसरी बार पथराव उस वक्त हुआ, जब एसएसपी अनूप टी मैथ्यू मौके पर पहुंचें। उनके आते ही बस्ती वालों ने पथराव करना शुरू कर दिया। ऐसे में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीसीआर और अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया.
इलाका छावनी में तब्दील
एसएसपी के निर्देश पर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में जवान तैनात कर दिए गए हैं। माहौल के नियंत्रण होने तक पुलिस को गश्ती करने तथा असमाजिक तत्वों पर नजर रखने को रखा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दुकानें रही बंद
शुक्रवार को ऑटो ड्राइवर कालीचरण की हत्या के बाद रुपनगर रविदास बस्ती और निर्मल नगर विलास बस्ती में हंगामे की वजह से तमाम दुकानें बंद रही। सड़कों पर सिर्फ उग्र लोग बवाल काटते नजर आ रहे थे। इस दौरान गुजर रहे वाहनों में भी उपद्रवियों ने तोड़- फोड़ किया। पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए। ऐसे में माहौल के शांत होने तक पुलिस ने सभी दुकानों को बंद रखने की हिदायत दे रखी है.
फीकी हुई पूजा की रौनक
ऑटोचालक की हत्या के बाद हंगामा, बवाल, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की वजह से सोनारी एरिया में सरस्वती पूजा की रौनक फीकी पड़ गई। लोग डरे- सहमे अपने घरों में दुबके रहे। बच्चों को भी परिजनों ने घर से निकलने से मना कर दिया। जिन क्लबों में पूजा आयोजन को लेकर पिछले दिनों तैयारी चल रही थी, वहां भी सन्नाटा पसरा रहा.
तीन दिन में दो की हत्या से दहला इलाका
सोनारी थाना एरिया के बिलास बस्ती में गुरुवार की देर रात आपसी रंजिश में वीरू महाली की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने शुक्रवार को सोनारी में सड़क जाम किया था, लेकिन शनिवार को एक ऑटो चालक की हत्या के बाद लोग उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा। घटना के बाद रूपनगर और विलास बस्ती के लोगों में भिड़ंत भी हुई.
बवाल, तोड़फोड़ और पथराव से दहला सोनारी
आपके विचार
पाठको की राय