बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर खबरें आ रही थी कि वो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मिलने के लिए टोरंटो रवाना हो गये है. हाल ही में हॉलीवुड फिल्‍म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' के सेट से एक तसवीर सामने आई है जिसमें फिल्‍म के डायरेक्‍टर डीजे कुरोसो, रणवीर और दीपिका एकसाथ नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्‍म है.

दरअसल दीपिका टोरंटो में 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्‍म में विन डीजल भी मुख्‍य  भूमिका में हैं. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थी कि रणवीर वेलेंटाइन डे अपनी लेडी लव दीपिका के साथ बितायेंगे. इस तसवीर से यह बात साफ हो गई है. डीजे कुरोसो ने तसवीरे शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,' सेट पर आज एक खास मेहमान. रणवीर सिंह और खुशमिजाज दीपिका पादुकोण. महान आत्‍मा.'

इस हॉलीवुड फिल्‍म में दीपिका एक्‍शन सीन करती नजर आयेंगी. इसके लिए उन्‍होंने जिम में पसीना बहना शुरु कर दिया है. हाल ही में दीपिका की ट्रेनिंग करते हुए कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर आई थी. अभिनेता विन डीजल ने भी दीपिका के साथ एक शानदार तसवीर और वीडियो शेय‍र किया था.

दीपिका के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है. उनकी शूटिंग भी ट्रैक पर है साथ ही रणवीर उनसे मिलने टोरंटो पहुंच गये. दोनों की जोड़ी हाल ही में फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' में नजर आई थी. फिल्‍म ने कई पुरुस्‍कार अपने नाम किया हैं.