दुमका । झारखंड के दुमका में एक युवक जन्म के बाद से मुंह खोलने में पूरी तरह से असमर्थ था। डॉक्टरों ने सर्जरी कर युवक को नया जीवन दिया है। वह 20 सालों से कुछ भी खाने में असमर्थ था। अब वह आराम से खाना खा सकता है। 19 वर्षीय रहम-उल-अंसारी जन्म से ही टेम्पोरोमैंडिबुलर जॉइंट एंकिलोसिस नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित था। इस बीमारी के कारण वह मुंह खोलने में असमर्थ था। मुंह पूरी तरह से बंद होने के कारण वह पिछले 20 वर्षों से अब तक सिर्फ पेय पदार्थ पर जीवित था। रहम-उल-अंसारी ने अब तक अनाज का एक दाना तक नहीं खाया था।
खाने-पीने में ही नहीं, बोलने में भी मरीज को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रहम-उल का चेहरा भी बहुत विकृत हो गया था। इलाज को लेकर मरीज के परिजन काफी दिनों से अस्पतालों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन बीमारी की गंभीरता और सर्जरी की जटिलता को देखते हुए मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा था। बीते गुरुवार को हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल में रहम-उल की सर्जरी हुई, जिसके बाद 20 साल के बाद मरीज अपना मुंह खोल पाने में सक्षम हुआ।
चिकित्सकों ने सर्जरी कर खोल दिया जन्म से बंद मुंह, 20 साल बाद खाया खाना
आपके विचार
पाठको की राय