मुंबई : शेयर बाजार में आज बिकवाली की सुनामी आ गई और चौथे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। खराब वैश्विक संकेतों और कंपनियों के खराब नतीजों ने बाजार को जबरदस्त तरीके से पटका है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बाद करीब 3:15 बजे 807.07 अंकों की गिरावट के साथ 22951.83 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 248.10 अंकों की गिरावट के साथ 6967.00 पर पहुंच गया। सेंसेक्स 22951 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 239 अंकों की गिरावट के साथ 6976 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई। 0.04 अंकों की गिरावट के साथ रुपया 67.86 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार करता दिखाई दिया।
सेंसेक्स और निफ्टी में 3.5 फीसदी तक की कमजोरी आई है। 24 अगस्त 2015 के बाद आज निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स में एक दिन की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों ने आज 3 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप गंवाया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 3.7 फीसदी गिरकर 11593 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9801 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई और निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं। मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, एफएमसीजी, एनर्जी, बैंकिंग, आईटी, इंफ्रा, फार्मा और ऑटो सभी में चौतरफा बिकवाली आई है। बीएसई के मेटल इंडेक्स में 3.8 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 3.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 4.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 3 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 2.7 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स में 3.75 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 3.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 3.8 फीसदी गिरकर 14028.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
शेयर बाजार धड़ाम, 23000 से नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी 7000 के नीचे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय