अबुजा। पूर्वोत्तर नाइजीरिया में एक शरणार्थी शिविर पर दोहरा आत्मघाती बम हमला हुआ, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के अध्यक्ष सटॉमी अहमद ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को दो आत्मघाती हमलावर शरणार्थियों के शिविर में दाखिल हुए और स्वयं को बम से उड़ा दिया।
दोनों हमलावर महिला बताई गई हैं। इस दोहरे हमले में अन्य 78 लोग घायल हुए हैं। जिस जगह ये हमले हुए वह जगह बोर्नो राज्य के माइदुगुरि शहर से करीब 90 किलोमीटर दूर है।
इससे पहले नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के हमले में 86 लोगों की मौत हो गई थी। हमले के दौरान पेड़ पर छिप कर जान बचाने वाले एक व्यक्ति ने कहा था कि बोको हराम के सदस्यों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी थी।अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर हमला किया गया। हमले में दर्जनों लाशें जल गई थीं और कइयों पर गोलियों के निशान थे।
नाइजीरिया में शरणार्थी शिविर पर दोहरा आत्मघाती हमला, 60 से अधिक की मौत
आपके विचार
पाठको की राय