ग्वालियर। घाटीगांव विकासखण्ड अंतर्गत लखनपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच गब्बर सिंह ने बुधवार की सुबह मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री जयंत मलैया के हाथ जोड़े और फिर पैर पकड़कर तालाब बनवाने की मांग की। सरपंच ने कहा कि गांव में पानी की गंभीर समस्या है।
पशुओं के लिए भी पानी नहीं है। इसलिए 2 छोटे तालाब के लिए राशि स्वीकृत करा दी जाए। मंत्री श्री मलैया ने बात टालते हुए कह दिया वे बड़े तालाब स्वीकृत करा लें, छोटे तालाब की योजना बंद हो गई है। आखिर निराश होकर सरपंच को वापस लौटना पड़ा।
मंत्री के पैर पकड़े फिर भी नहीं मिला तालाब
आपके विचार
पाठको की राय