कोलकाता । भाजपा के लिए जमीन विस्तार का लक्ष्य लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधा। करोड़ों रुपये के सारधा चिटफंड घोटाले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम आने के बाद उनकी चुप्पी पर शाह ने सवाल उठाए। कहा, घोटाले में अपने लोगों को फंसता देख दीदी ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने चुनौती के अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा के लिए बंगाल का रास्ता छोड़ दें। ऐसा नहीं किया तो अगले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें खुद रास्ते से हटा देगी। घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि दीदी को प्रदेशवासियों से ज्यादा बांग्लादेशियों की चिंता है।
13 सितंबर को प्रदेश में होने वाले विधान सभा उप चुनाव से पहले कोलकाता पहुंचे शाह ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित किया। बहूबाजार विधानसभा उप चुनाव में चौरंगी से पार्टी उम्मीदवार रितेश तिवारी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि माकपा ने साढ़े तीन दशक तक बंगाल को नुकसान पहुंचाया और परिवर्तन के नाम पर सत्ता पाने वाली ममता बनर्जी भी उसी राह पर हैं। शाह ने माकपा और तृणमूल कांग्रेस को मौसेरी बहनें बताया। कहा, प्रदेश की कानून-व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आया है। दीदी राजनीति करने में व्यस्त रहीं और उनके सहयोगी सारधा चिटफंड में घोटाले कर रहे थे। वोट की खातिर मुख्यमंत्री ने घुसपैठ को बढ़ावा दिया और उनके तीन साल के शासनकाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या पांच गुणा बढ़ गई है।
प्रदेश में भाजपाइयों पर बढ़ रही हमले की घटनाओं का विरोध करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के हमले तुरंत बंद होने चाहिए। बंगाल की जनता से एक बार भाजपा को मौका देने की अपील करते हुए शाह ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों का बखान किया। कहा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति बहुत मजबूत होगी।
केंद्र के जिम्मे होगी दक्षिणेश्वर काली मंदिर की सुरक्षा
कोलकाता। रविवार सुबह दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने प्रबंधन अधिकारियों से मंदिर की सुरक्षा केंद्र को सौंपने की बात कही। शाह ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को गृह मंत्रालय के सामने रखा जाएगा।
सारधा पर चुप क्यों हैं ममता: अमित शाह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय