भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह विशाखापट्टनम की रहने वाली थी एवं उसका सुसाइड नोट तेलुगु भाषा में मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक मैनिट के हॉस्टल नंबर सात कल्पना चावला बिल्डिंग में पल्लवी रहती थी। पल्लवी थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। वह मैकेनिकल ब्रांच में थी। आज दिन में उसने हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाई। उसकी साथियों ने जब उसके शव को लटका पाया तो वार्डन व कॉलेज मैनेजमेंट को सूचना दी।

सूत्रों के मुताबिक पल्लवी कुछ दिनों से तनाव में थी। उसने अपनी साथी स्टूडेंट्स से भी परेशान होने की बात कही थी लेकिन कारण नहीं बताया था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।