मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपने कथित अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से इसी महीने लॉस एंजिलिस में शादी करेंगी। खबर है कि 12 से 16 फरवरी तक उनकी वेडिंग सेरेमनी चलेगी।

चर्चा यह भी है कि एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फोन कर शादी के लिए न्यौता दिया है। हालांकि, प्रिती ने अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

पहले प्रीति ने शादी खबरों का किया था खंडन

अमेरिका के जीन गुडइनफ और प्रिती की डेटिंग की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। बता दें कि  प्रीति और जीन की मुलाकात कुछ साल पहले अमेरिका की एक ट्रिप के दौरान हुई थी। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ थे।

प्रिटी जिंटा का नाम इससे पहले बिजनेसमैन नेस वाडिया से भी जुड़ चुका है। दोंनों की लंबे समय से एक-दूसरे को डेटिंग भी खबरें भी आई थी। 2014 में एक आईपीएल मैच के दौरान उनके बीच विवाद हुआ और वे अलग-अलग हो गए थे।