नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां ड्राई क्लीन एक दुकान में अचानक सुबह 6 बजे आग लग गई जिसमें एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि आग लगने के पीछ वजह क्या है इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। बात दें कि एक परिवार ये ड्राई क्लीन की दुकान चलाता था। घर के आगे के हिस्से में दुकान खुली हुई थी और पीछे की हिस्से में परिवार के लोग रहते थे।
आज सुबह पहले घर में आग लगी और फिर घर से आग फैलती हुई दुकान तक पहुंच गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में एक सात साल की लड़की और एक महिला भी शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना कि दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट शर्कट भी हो सकती है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
दिल्लीः दुकान में लगी आग, बच्ची समेत 4 जिंदा जले
आपके विचार
पाठको की राय