नई दिल्ली : पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि अगले साल होने वाले विश्व कप में मौजूदा चैंपियन भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका खिताब के प्रबल दावेदार हैं। चैपल ने अपने कालम में लिखा, ‘टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारियों के चरण में पहुंच गयी हैं और ऐसा लगता है कि तीन बड़े नाम तैयारी के लिहाज से काफी आगे हैं जबकि एक शुरूआती दौर में बाहर होने की स्थिति में दिख रही है।’
उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका में से कोई विजेता बन सकता है और सफलता में कप्तानी की भूमिका अहम होगी। वेस्टइंडीज छुपा रूस्तम है। जहां तक इंग्लैंड का सवाल है तो कप्तानी की वजह से उसके स्याह दिन आगे भी जारी रह सकते हैं।’ क्रिकेटर से कमेंटेटर बने चैपल ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में हैं क्योंकि उनके पास दमदार कप्तान हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी में टेस्ट कप्तान के रूप में स्पष्ट खामियां नजर आती हैं लेकिन खेल के छोटे प्रारूपों में वह बेहतरीन कप्तान हैं। चैपल ने कहा कि भारत को विश्व कप से पहले कुछ खामियों को दूर करना होगा।
उन्होंने कहा, ‘यदि भारत आगे तक बढ़ने में सफल रहता है तो सेमीफाइनल में उसका मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हो सकता है। ऐसे में उसके पास लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचने का बढ़िया मौका रहेगा।’ इंग्लैंड की विश्व कप की तैयारियों के बारे में चैपल ने कहा कि लगता है कि वे अपनी मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को लेकर अनिश्चित हैं और वनडे बल्लेबाजी में पुराना थका हुआ फार्मूला अपना रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने खेल दिखाया लगता था कि जैसे कि वह देर से रात्रि भोजन करने से बचना चाहते हैं। एलिस्टेयर कुक का भले ही मानना है कि ग्रीम स्वान की यह टिप्पणी कि ‘इंग्लैंड की विश्व कप जीतने की कोई संभावना नहीं है’ मददगार नहीं होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है यह टिप्प्णी स्वान की आफ ब्रेक की तरफ सटीक नहीं है।’
विश्व कप के दावेदार हैं भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका : चैपल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय