नई दिल्ली: आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्र' के रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। अभिनेता रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने क्यूट अंदाज में वीडियो जारी कर फिल्म के रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है। यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होगी। लगभग 30 सेकेंड के वीडियो में वाणी फ्रैंच भाषा में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर रही हैं, जबकि रणवीर कपूर इसका हिंदी अनुवाद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा इस फिल्म से लंबे वक्त निर्देशन में वापसी करेंगे।
\'बेफिक्र\' की रिलीज डेट का ऐलान, रणवीर-वाणी ने जारी किया \'क्यूट\' वीडियो
आपके विचार
पाठको की राय