नई दिल्ली। आभूषण और फुटकर विके्रताओं की शादी-विवाह के मौसम की लिवाली के बीच विदेशों में मजबूती के रुख के कारण लगातार तीसरे सप्ताह सोने और चांदी कीमतों में तेजी कायम रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रख तथा चालू शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की लिवाली बढऩे के कारण सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी रही।
सप्ताह के दौरान वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 1,104.50 डॉलर प्रति औंस की उंचाई को छूने के बाद अंत में 0.5 प्रतिशत की तेजी दर्शाती 1,098 डॉलर प्रति औंस हो गई।
इस बीच, सरकार ने वैश्विक कीमतों के रख के अनुरूप सोने के आयात शुल्क मूल्य को बढ़ाकर 354 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर आयात शुल्क मूल्य को 457 डॉलर प्रति किग्रा कर दिया। चालू माह के पहले पखवाड़े के दौरान सोने का आयात शुल्क मूल्य 345 डॉलर प्रति 10 ग्राम था और चांदी पर यह 452 डॉलर प्रति किग्रा था।
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी
आपके विचार
पाठको की राय