भोपाल । एक छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत कॉलेज की डायरेक्टर के पास पहुंचने से खफा एक छात्र ने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट कर तोड़फोड़ कर डाली। घटना पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार दोपहर को हुई।

निशातपुरा पुलिस के मुताबिक भानपुर निवासी नरेंद्र पटेल पीपुल्स कॉलेज में मैनेजमेंट का छात्र है। आरोप है कि वह मेडिकल की एक छात्रा को कई दिन से परेशान कर रहा था। शुक्रवार को इस बात की शिकायत करने हिमांशु और जसवंत नाम के छात्र डायरेक्टर असमा रिजवान के पास गए थे। इस बात की भनक लगते ही नरेंद्र भी वहां पहुंच गया। उसने अपने चाचा को फोन करके घटना की जानकारी दी।

कुछ ही देर में उसका चाचा फिल्मी स्टाइल में एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कार्पियो में करीब 15 लोगों के साथ पहुंचा। वहां पहुंचते ही उनलोगों ने शिकायत करने आए छात्रों के साथ मारपीट करते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा।

वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए। सुरक्षा कर्मी कोलार निवासी विशाल सक्सेना की शिकायत पर नरेंद्र पटेल और उसके साथियों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज कर लिया गया है।