बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म 'एअरलिफ्ट' ने पहले ही दिन 12.35 करोड़ की कमाई की हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक माउथ पब्लिसिटी के कारण 'एअरलिफ्ट' की कमाई दुगनी हो जाएगी।
खाड़ी युद्ध के समय कुवैत में फंसे 1.7 लाख भारतीय के सही सलामत वतन वापसी की कहानी से प्रेरित इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है। ‘लंचबॉक्स’ के साथ सुर्खियों में आयी निमरत कौर इस फिल्म में अक्षय के साथ नजर आ रही हैं।
कहानी:
1990 में इराक ने कुवैत पर हमला कर दिया। इस हमले की चपेट में कुवैत में रह रहे भारतीय भी आ गए और उनके सामने वतन वापसी की चुनौती आ गयी। इसी चुनौती से निपटने में रंजीत कत्याल (अक्षय कुमार) नाम के एक व्यापारी ने कैसे देशवासियों की वतन वापसी में मदद की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घुमती है। राजीव वैसे तो अपने व्यापार और परिवार के अलावा किसी भी चीज पर ध्यान नहीं देता। उसके परिवार में पत्नी अमृता (निमरत) और एक छोटी बेटी है। रंजीत यहां लोगों को अपनी पहचान भारतीय ना बता कर कुवैती ही बताता है। देशवासियों को संकट में देखकर रंजीत का हृदय परिवर्तित होता है और वह अपने दम पर भारत सरकार के कुछ अधिकारियों और एअरइंडिया के पायलटों की मदद से उन्हें देश वापस लाने में सफल होता है।
अभिनय:
रंजीत कत्याल के किरदार में अक्षय ने जैसे जान डाल दी। फिल्म की शुरुआत में कुवैती बोलने का उनका लहजा हो या फिर संकट के समय में नेगोशिएट करने की क्षमता अक्षय फिल्म के हर फ्रेम में पूरी फिट नजर आएं। फिल्म में उनकी जोड़ी निमरत कौर के साथ अच्छी लगी। लंचबॉक्स के बाद पर्दे पर निमरत को देखना सुखद रहा। रंजीत की पत्नी अमृता के किरदार में वह खूब जमीं। भारतीयों की स्वदेश वापसी करने की जद्दोजहद में लगे अक्षय को नाकामी हाथ लगती है तो वह लोगों के निशाने पर आने लगे । ऐसे में अमृता आलोचनाओं का जवाब देने के साथ-साथ हर मोड़ पर एक भारतीय पत्नी की तरह रंजीत का साथ देती है। छोटे किरदारों में पूरब कोहली, इनामुलहक, लीना, फरहाना वाजहीर, प्रकाश बेलावादी और कुमुद मिश्रा ने भी अच्छा काम किया है।
क्यो देखें:
भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर कई फिल्में बनीं हैं लेकिन इस फिल्म के जरीये युद्धग्रस्त देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कहानी पहली बार आप पर्दे पर देखेंगे। एक अकेला भारतीय अपने हौसले और जज्बे से कैसे तमाम विपरीत परिस्थितियों में अपने मिशन में कामयाब होता है। अगर आप बॉलीवुड की मसाला फिल्मों से अलग हट कर कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म जरूर देखे। खास कर तब जब मौका 26 जनवरी का हो तो इस फिल्म की महत्ता और बढ़ जाती है। हाल के वर्षों में ‘स्पेशल 26’, ‘गब्बर’, और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अक्षय की एक और बेहतरीन फिल्म है ‘एअरलिफ्ट’।
अक्षय-निमरत की \'एअरलिफ्ट\' ने पहले दिन कमाए 12 करोड़
आपके विचार
पाठको की राय