नई दिल्ली : बम की अफवाह संबंधी कॉल के कारण मुंबई जा रहे गो एयर के एक विमान को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। विमान में 150 यात्री थे।

विमानन कंपनी ने बताया कि विमान ने सवेरे आठ बजकर 20 मिनट पर भुवनेश्वर से उड़ान भरी थी और नौ बजकर 29 मिनट पर यह नागपुर में सुरक्षित लैंड हुई।

गो एयर ने कहा, ‘गो एयर के विमान जी8-243 ने भुवनेश्वर से मुंबई के लिए आठ बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, उसके बाद बम की धमकी वाला एक कॉल आया। इसके बाद विमान को नागपुर में नौ बजकर 29 मिनट पर उतारा गया।’ विमान में सवार सभी 150 यात्रियों को तुरंत विमान से उतार लिया गया और तत्काल सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों, उनके सामान और विमान की तलाशी ली।

गो एयर ने कहा, ‘हालांकि विमान से कोई बम बरामद नहीं हुआ।’ बाद में विमान को मुंबई रवाना कर दिया गया। गो एयर ने कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।