ग्वालियर। पांच लाख रुपए नहीं मिले तो लालची दूल्हे ने बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन मंडप के नीचे इंतजार ही करती रही, लेकिन बारात नहीं आई। घटना 22 नवंबर 2015 हजीरा की है। दूल्हे व उसके परिजन ने शादी से 4 दिन पहले पांच लाख रुपए मांगे। बेटी की शादी टूट जाने से डरे परिजन ने 19 जनवरी को पुलिस जनसुनवाई में पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही ससुराल पक्ष वालों को लगातार धमकाने का आरोप भी लगाया है। अधिकारियों ने तत्काल जांच कर एफआईआर के आदेश दिए हैं।

हजीरा के बिरलानगर न्यू कॉलोनी नंबर 1 निवासी हरिराम बरैठयां प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। उन्होंने बेटी पूजा 23) की शादी पिथीपुर गुरसराय उत्तर प्रदेश निवासी घनश्याम उर्फ सुरेश गुडसरैयां के यहां तय की थी। 14 अक्टूबर को सगाई हुई व 22 नवंबर की शादी तय हुई। लड़की के पिता ने हजीरा इंटक मैदान के पास मंगलम मैरिज गार्डन बुक कर शादी की पूरी तैयारियां कर ली।

शादी से 4 दिन पहले 18 नवंबर की शाम दूल्हे ने खुद होने वाले ससुर को फोन पर 5 लाख रुपए नकद मांगे। फ़िर कहा रकम शादी से एक दिन पहले चाहिए, नहीं तो वह बारात लेकर नहीं आएगा। काफी समझाया, लेकिन लालच कम नहीं हुआ लड़की के पिता ने होने वाले दामाद को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माने।

जिनके सहयोग से रिश्ता हुआ था उनको भी बुलाया, लेकिन दूल्हा और उसका पिता 5 लाख रुपए नकद लेने पर अड़ गए। पर आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर दुल्हन के पिता ने रुपए देने में असमर्थता जताई। जिस पर 22 नवंबर को सारी तैयारी कर परिजन बैठे रहे, लेकिन बारात लेकर दूल्हा व उसके परिजन नहीं आए। जब परिजन ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने आने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।