भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यावरण विभाग की समीक्षा में कहा कि भोपाल में सात जगहों पर साइकल स्टैंड बनाए जाएं। उन्होंने कहा पूरी तैयारी के बाद ही पॉलीथिन प्रतिबंध को लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान मप्र हाउसिंग बोर्ड के अफसरों को सख्त लहजे में फटकार लगाते हुए गुणवत्ता सुधारने को कहा। आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल से दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर तक 378 नगरीय निकायों में सारे काम किए जाएंगे। इनमें भवन अनुज्ञा, पेंशन, नामांकन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति, मुख्यमंत्री हितग्राही मूलक योजना, इंफ्रास्ट्रक्चर, अमृतधारा योजना आदि समारोहपूर्वक काम किए जाएंगे। साथ ही नगरीय निकायों के सीएमओ और अध्यक्षों का सम्मेलन होगा।

बड़ी योजनाओं का लोकार्पण विधायक नहीं करेंगे

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जितनी भी बड़ी योजनाओं के लोकार्पण केवल मुख्यमंत्री या मंत्री ही करेंगे। कामों की प्रशासनिक स्वीकृति समय सीमा में होना चाहिए। नगर में गरीबों के लिए मैपिंग की जाए। हाथठेला या गुमठी को ऐसी जगह विस्थापित न किया जाए जहां उनकी रोजी रोटी न चल सके। अवैध कॉलोनियों को वैध की जाएंगी। ग्वालियर में चंबल संभाग को जोड़ा जा सकता है।