
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि वह ‘अतुल्य भारत’ अभियान का एंबेसडर बनना पसंद करेंगे। अभिनेता आमिर खान को ‘अतुल्य भारत’ के एंबेसडर पद से हटाए जाने के बाद सरकार कई नामों पर विचार कर रही है। अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है।
हाल में अभिनेता आमिर खान का अनुबंध खत्म होने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी इसके लिए शीर्ष पर चल रहा है।बच्चन के अलावा अक्षय, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम भी दौड़ में शामिल है। अक्षय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं अतुल्य भारत का एंबेसडर बनना पसंद करूंगा। यह बड़ा सम्मान है और संपर्क किए जाने पर मैं इसे ग्रहण करूंगा।’