मुंबई : सालों से आपको लोट-पोट कर रहे 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के आखिरी एपिसोड में कपिल शर्मा और उनकी टीम के लोग स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान भावुक हो गए। इस दौरान सेट पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी मौजूद थे।

आखिरी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अपने 'इंट्रोडक्शन स्टाइल' के लिये खूब चर्चित हुए सुनील ग्रोवर (गुत्थी) भावुक हो गए। उनके साथ ही सेट पर कीकू शारदा (पलक), अली असगर (दादी), शुमोना चटर्जी (मिसेज शर्मा) भी भावुक हो गये।

कॉमेडी की दुनिया में नये आयाम तय करने वाला यह शो कपिल की हाजिरजवाबी और फिल्म स्टार्स के साथ मस्ती, नवजोत सिंह सिद्धू के शायराना अंदाज और बाकी कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से काफी चर्चित हुआ था। आखिरी एपिसोड में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिये आए अक्षय कुमार और निमरत कौर भी मौजूद थे। इराक-कुवैत युद्ध पर बनी अक्षय की यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी।