मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुश्किल में फंस गए हैं। एक महिला ने उनके खिलाफ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। वर्सोवा पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। महिला का कहना है कि अभिनेता के साथ उसका पार्किंग की जगह को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद अभिनेता ने उनके साथ बदसलूकी की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नवाज की ही सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि अभिनेता ने पार्किंग स्पेस को लेकर हुए विवाद में उन्हें धक्का दिया और गलत ढंग से बर्ताव किया। एक्टर के लिखाफ महिला से मारपीट के मामले में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है।
यारी रोड स्थित सोसाइटी में रहने वाली सोना ढांढेकर ने कहा कि उनकी 24 साल की बेटी के साथ अभिनेता,उनके भाई और सहयोगियों ने दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया, 'एक साल पहले से हमारी सोसाइटी में रह रहे नवाजुद्दीन के पास सोसाइटी वालों का विवाद है। उन्होंने बिल्डिंग के पार्किंग स्पेस पर कब्जा कर लिया है। आज जब मेरी बेटी ने उनके द्वारा पार्किंग स्पेस पर कब्जे की फोटो खींचने की कोशिश की तो एक्टर, उनके भाई और उनके सहयोगियों ने उनके साथ मारपीट और धक्कामुक्की की।'
मुश्किलों में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, महिला ने बदसलूकी का दर्ज कराया केस
आपके विचार
पाठको की राय