BSNL ने अपनी कॉल रेट्स में 80 प्रतिशत तक की कमी की है। यह स्कीम 16 जनवरी से लागू हो गई है। पहले यह स्कीम सिर्फ नए कस्टमर्स के लिए लॉन्च की गई थी। अब इसे मौजूदा कस्टमर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। कॉल रेट्स में यह कमी बीएसएनएल के प्रीप्रेड ग्राहकों के लिए है।
BSNL के बोर्ड डायरेक्टर RK मित्तल ने कहा कि हमने दो नए टैरिफ वाउचर भी लॉन्च किए है। इसके साथ ही हम जल्द ही और भी नई स्कीम्स लॉन्च करेंगे।
जुलाई से नवंबर के बीच में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत 1,57,564 लोग बीएलएनएल से जुड़े और 1,24,158 ने बीएलएनएल छोड़कर दूसरी कंपनियों का नेटवर्क लिया है। सितंबर 2015 तक बीएसएनएल यूजर्स की संख्या 8 करोड़ थी।