इंदौर। पीपल्याहाना तालाब बचाने के लिए तालाब बचाओ समिति और रहवासी हर जतन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को तालाब किनारे वरुण यज्ञ किया गया। नागरिकों ने कहा कि यह सरकार को एक संदेश है कि गलत फैसलों के कारण तालाब खत्म हो जाएगा। अभी भी इसे बचाने का मौका है।
मकर संक्रांति पर पीपल्याहाना अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित यज्ञ में तालाब बचाओ समिति के सदस्य भी शामिल हुए। इसके बाद सभी ने गायों को चारा खिलाया। भंडारा भी रखा गया। अग्रवाल संगठन के बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आसपास की कॉलोनियों के लिए तालाब बहुत जरूरी है। इसीलिए अग्रवाल संगठन भी इसकी सुरक्षा के लिए आगे आया है।
संगठन के उपाध्यक्ष हीरालाल मोदी ने बताया कि तालाब के कारण क्षेत्र का जलस्तर बना हुआ है। ट्यूबवेल रिचार्ज होते हैं। यदि तालाब की जमीन पर निर्माण हुआ तो इसका जलभराव क्षेत्र और कैचमेंट एरिया खत्म हो जाएगा।
यज्ञ में अग्रवाल संगठन के राधेश्याम बंसल, महेश अग्रवाल, विश्वास अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, विजयलक्ष्मी मोदी, उषा बंसल के अलावा तालाब बचाओ समिति के गोपाल मित्तल, केसी पटेल, विष्णुप्रसाद चौधरी, जगदीश नरवले, डॉ. सुधीर खेतावत, मदनलाल यादव, राकेश दुबे आदि शामिल हुए।
नर्मदा बचाओ आंदोलन और आप के नेता आलोक अग्रवाल, शैली राणावत आदि भी पहुंचे। उन्होंने तालाब बचाओ समिति के सदस्यों से कहा कि तालाब बचाने के लिए हम पूरा समर्थन करेंगे। जब भी हमारी जरूरत होगी, कार्यकर्ता आपके साथ खड़े रहेंगे।
तालाब को बचाने के लिए वरुण देवता से गुहार
आपके विचार
पाठको की राय