ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मजबूत स्कोर के बावजूद लगातार दूसरी हार से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए बल्लेबाजों से अधिक जिम्मेदारी लेने और अधिक रन बनाने की अपील की। धोनी ने अपने बल्लेबाजों के लगातार दोनों मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के लिये तारीफ की लेकिन कहा कि उन्होंने अब तक जो स्कोर बनाये हैं उसमें उन्हें 30 रन और जोड़ने की जरूरत है। भारत को 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी।
'केवल रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते'

धोनी ने सात विकेट की हार के बाद कहा, 'आप केवल रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते या फिर आप 280 रन बनाकर यह नहीं कह सकते हो कि गेंदबाज मैच जीतेंगे। दोनों विभागों में सुधार की जरूरत है। किसी भी स्थान पर लगातार दो मैचों में 300 से अधिक का स्कोर बनाना मुश्किल होता है लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को अब कुछ और अधिक दबाव लेना होगा और 300 के बजाय उन्हें 330 से 340 रन को लक्ष्य लेकर चलना होगा। यदि हम आसानी से जीत दर्ज करना चाहते हैं तो हमें निश्चित तौर पर इससे अधिक रन बनाने होंगे।'