नई दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में शुक्रवार को 32 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बीच छह सप्ताह में यह चौथा मौका है जबकि ईंधन के दाम घटाए गए हैं।
हर 15 दिन में होती है समीक्षा
शुक्रवार को मध्यरात्रि से दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.03 रपये प्रति लीटर हो जाएगा। अभी यह 59.35 रुपये लीटर है। इसी तरह डीजल का दाम 45.03 रुपये से घटकर 44.18 रुपये लीटर पर आ जाएगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने यह जानकारी दी। 1 दिसंबर के बाद से यह ईंधन मूल्यों में चौथी कटौती है। उस दिन पेट्रोल के दाम 58 पैसे लीटर और डीजल के 25 पैसे लीटर घटाए गए थे। उसके बाद 16 दिसंबर को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 46 पैसे लीटर सस्ता हुआ था। वहीं 1 जनवरी को पेट्रोल के दाम 63 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 1.06 रुपये प्रति लीटर घटाए गए।
इसलिये नहीं हो पाया और सस्ता
ईंधन कीमतों में कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन सरकार द्वारा इन दो वाहन ईंधनों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं जो इसका 12 साल का निचला स्तर है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा छह सप्ताह में चौथी बार दाम घटाए जाने के बाद चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम प्रति लीटर इस प्रकार हैं।
फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये क्या है नई दरें
आपके विचार
पाठको की राय