ग्वालियर। सर्दी, जुकाम की दवा लेने आए 13 वर्षीय छात्र को क्लीनिक में ले जाकर डॉक्टर ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छात्र के शोर मचाने पर डॉक्टर डर गया और छात्र भाग गया। घटना मंगलवार को विनय नगर के सेक्टर-2 में धर्मार्थ होम्योपैथिक क्लीनिक पर हुई है। छात्र के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित विनय नगर सेक्टर-2 में डॉ. आरसी दुबे धर्मार्थ होम्यो के नाम से होम्योपैथिक क्लीनिक चलाते हैं। मंगलवार को उनकी क्लीनिक पर पास ही रहने वाला एक 13 वर्षीय छात्र दवा लेने के लिए आया। यहां डॉक्टर उसे इलाज करने के लिए क्लीनिक के अंदर रूम में ले गए और उसके साथ उल्टी सीधी-हरकतें करने लगे।
इसी बीच छात्र ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और छात्र भाग आया। उसने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजनों ने पुलिस को बताया। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
डॉक्टर ने सर्दी की दवा लेने आए छात्र से किया दुष्कर्म का प्रयास
आपके विचार
पाठको की राय