भोपाल। भोपाल-इंदौर रोड स्थित भौंरी में एक आयल पेंट की फैक्टरी में गुरुवार सुबह आग लग गई। इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया जिस पर काबू पाने के लिए भोपाल के साथ सीहोर से भी दमकलें पहुंच गईं।

जानकारी के मुताबिक भौंरी स्थित आयल पेंट की फैक्टरी शिवा इंटरप्राइजेज में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास करीब एक किलोमीटर क्षेत्र के आसमान में काला धुंआ छा गया। नगर निगम की करीब आधा दर्जन दमकलों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया लेकिन तब तक लाखों रुपए का आयल पेंट और अन्य सामग्री जल गई थी।