बिहार के औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाने के खैरा गांव के समीप जंगलों में शुक्रवार को कोबरा पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आज सुबह एक और नक्सली का शव बरामद किया गया है। इस तरह कोबरा पुलिस ने इस ऑपरेशन में कुल छह नक्सलियों को मार गिराया। कल शाम साढे़ पांच बजे शुरू हुई मुठभेड़ देर रात तक चली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। अंधेरा होने की वजह से इलाके में सघन सर्च अभियान चलाने में परेशानी हो रही है। इसी बीच घटनास्थल पर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा की कई कंपनियां पहुंच चुकी हैं व पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। इस घटना में कोबरा के एक हेड कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार को भी कंधे में गोली लगी है।
इस संबंध में मिली सूचना के अनुसार नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता किसी हमले की तैयारी के लिए जुटा हुआ था। इसी बीच कोबरा पुलिस की चार्ली टीम वहां गश्त करती हुई पहुंची। जंगली इलाके में अचानक कोबरा बल और नक्सली आमने-सामने आ गए और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

मने-सामने बेहद कम दूरी पर हुई इस भिड़ंत में दोनों ओर से पूरी ताकत से हमला किया गया और इसके बाद नक्सलियों का दस्ता पीछे हटने लगा। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी बाबू राम के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। सीआरपीएफ की एक कंपनी तथा कोबरा की अतिरिक्त कंपनी भी रवाना कर दी गई है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।