इंदौर। हर मंगलवार को प्रशासनिक संकुल के सभी विभाग के कर्मचारी पर्यावरण संरक्षण अौर प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से साइकल से कार्यालय आएंगे।
आज कलेक्टर कार्यालय में नगर निगम सभापति अजयसिंह नरूका की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में तय किया गया जिनके पास सायकल नहीं है वो लोक परिवहन का उपयोग कर सकते हैं। कलेक्टर मल्टी पर्पस सोसायटी द्वारा साइकल खरीदने के लिए 5 हजार तक का कर्ज भी सोसायटी के सदस्यों को दिया जाएगा।
करीब 500 कर्मचारी
उल्लेखनीय है कि यहां करीब 500 कर्मचारी हैं। जो कर्मचारी सोसायटी के सदस्य नहीं है उनके लिए क्या व्यवस्था की गई है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।
मंगलवार होती है जनसुनवाई
उल्लेखनीय है कि प्रति मंगलवार कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है।इसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं रखने प्रशासनिक संकुल पहुंचते हैं।
वाहनों की सुरक्षा का सवाल
जनसुनवाई के चलते जहां बड़ी संख्या में लोग निजी वाहनों से संकुल आते हैं वहीं वाहन चोरी की घटनाएं भी होती रहती हैं।ऐसे में इन साइकलों की देखरेख कौन करेगा यह सौ टके का सवाल है। बैठक में कर्मचारी संघ अौर सोसायटी के पदाधिकारी भी मौजूद थे। निगम सभापति खुद सप्ताह में एक दिन साइकल का उपयोग करते हैं ।
प्रदूषण रोकने की पहल : हर मंगलवार साइकल की सवारी करेंगे कर्मचारी
आपके विचार
पाठको की राय