उत्तरी चीन के निंगसिया क्षेत्र में एक बस में अचानक आग लगने से उसमें सवार चौदह लोगों की आज मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, निंगसिया के यिंचुआन इलाके में एक बस में सुबह सात बजकर तीन मिनट पर अचानक आग लग गयी जिससे चौदह की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब बस हेलेन काउंटी राजमार्ग से गुजर रही थी। दुर्घटना के थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
टेलीविजन में दिखाये जा रहे फुटेज के अनुसार बस पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है। प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
बस में आगजनी से 14 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
आपके विचार
पाठको की राय