वेलिंग्टन !   न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को 'संदेह का लाभ' दिया जाना चाहिए और उन्हें इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में खेलने की अनुमति दे देनी चाहिए। पाकिस्तान के समाचार पत्र 'डान' की वेबसाइट पर रविवार को प्रसारित खबर के अनुसार, स्पॉट फिक्सिंग के अपराध में पांच वर्ष का प्रतिबंध झेल चुके आमिर को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है।
इस बीच पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी आमिर की टीम में वापसी का स्वागत किया है। अफरीदी का कहना है कि आमिर को उनकी 'सच्चाई' के कारण वापसी का मौका मिलना चाहिए।
हालांकि अभी उन्हें न्यूजीलैंड से वीजा मिलने का इंतजार है। पाकिस्तान अगले तीन सप्ताह के दौरान न्यूजीलैंड दौरे पर तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी।
इमरान पर जब प्रतिबंध लगा उस समय उनकी आयु सिर्फ 18 वर्ष थी। इसके अलावा उन्हें छह महीने के जेल की सजा भी सुनाई गई है, जिसमें वह तीन महीने की सजा पूरी भी कर चुके हैं।
हालांकि राष्ट्रीय टीम में वापसी पर पाकिस्तान में ही काफी विवाद उठ खड़ा हुआ है तथा पाकिस्तान एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली सहित कुछ अन्य मौजूदा खिलाड़ियों ने उनकी वापसी पर तीखा विरोध व्यक्त किया है। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी आमिर की वापसी पर तकरार की स्थिति बन गई।
वहीं मैक्लम ने रविवार को कहा है कि आमिर को वापसी का मौका मिलना चाहिए।
मैक्लम ने कहा, "जब उन पर प्रतिबंध लगा तब वह बिल्कुल युवा थे और प्रतिबंध के दौरान उन्होंने पुनर्वास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। अगर वह हमारे खिलाफ मैदान में उतरते हैं तब आपके लिए वह सिर्फ एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी होंगे, न कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने कभी कोई गलती की थी।"
अफरीदी ने रविवार को ट्वीट किया, "आमिर की टीम में वापसी से खुश हूं। मैंने इंग्लैंड में जब पहली बार आमिर से पूछा था तो उसने सच्ची बात बता दी थी। उसने अपनी गलती स्वीकार की और अब हमें उसका समर्थन करना चाहिए।"