नई दिल्ली : ओखला सब्जी मंडी के पास अब तक की सबसे बड़ी 22.50 करोड़ लूट के बाद कैश रिकवरी मामले में दिल्ली पुलिस का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

पुलिस मुख्यालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया। सुबह दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी। लूट की गुत्थी को दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने 10 घंटे के भीतर सुलझाकर आरोपी प्रदीप शुक्ला को दबोच लिया था। उसकी निशानदेही पर साढ़े दस हजार रुपये छोड़कर बाकी सारे 22,49,89,500 रुपये बरामद कर लिये गए थे।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों का कहना था कि देश में हुई किसी भी लूट में अब तक इतनी बड़ी रकम की रिकवरी नहीं हुई थी।