बताते हैं कि इस पर पटेल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र का चार मर्तबा पूरा दौरा कर चुके हैं, सिर्फ एकाध्ा दिन के लिए ही किसी काम के चलते भोपाल आते हैं। ज्ञात हो पटेल के निर्वाचन क्षेत्र को वित्त मंत्री जयंत मलैया ने 'गोद" ले रखा है। पटेल ने अध्ाूरे सड़क निर्माण और सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बंटने की समस्या बताते हुए इन मामलों में जनपद सीईओ को जिम्मेदारी तय करने व खराब बिजली ट्रासंफार्मर को लोक सेवा गारंटी कानून में शामिल करने का अनुरोध किया।
आगर विधायक गोपाल परमार ने कलेक्टर व अन्य अफसरों की कार्यशैली का दुखड़ा बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आप इन्हें कसेंगे तो हमारी समस्याएं हल हो जाएंगी, क्योंकि ढेरों काम लंबित हैं, उन्होंने तहसीलदार द्वारा आमद नहीं देने की शिकायत भी की। मुख्यमंत्री ने दो दिन में समस्या हल करने का भरोसा दिलाया। छतरपुर विधायक ललिता यादव ने सीएम की घोषणा के बाद भी गर्ल्स हाईस्कूल, छतरपुर बायपास नहीं बनने का जिक्र किया। उन्होंने सिंचाई के लिए बांध और मेडिकल कॉलेज खोलने समेत छतरपुर को संभाग घोषित कर इसमें पन्ना व टीकगमढ़ जिले को शामिल करने की मांग रखी।
अफसरशाही में कसावट लाएं
मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद बहुत संतोष है। जैसे किसी मरीज को इंजेक्शन के बाद राहत मिलती है, वैसा महसूस हुआ है। 50 फीसदी दिक्कतें हल हो गई हैं। नया जिला है, पैसा तो खूब है लेकिन कामों की रफ्तार ध्ाीमी है। अफसरशाही में कसावट की जरूरत है।
गोपाल परमार,आगर
हम खुद क्षमतावान बनें
सीएम ने मुझसे प्राथमिकताएं पूछीं। विकास कार्यों को जल्द पूरा कराया जाएगा। अफसरों से समस्या नहीं है, हममें खुद वह क्षमता होनी चाहिए कि अफसर ठीक रहें। यदि कोई अफसर मेरा फोन नहीं उठाता है तो आधे घंटे के भीतर उसका कॉल बैक आता है।
केके श्रीवास्तव, टीकमगढ़
अधूरी घोषणाएं बताईं
हमसे क्षेत्र का फीडबैक लिया गया। दौरों के बारे में भी पूछा। मैंने बताया कि मैं अक्सर ही क्षेत्र में रहता हूूं। हमारे यहां अफसरों से परेशानी नहीं हैं। जयंत मलैया क्षेत्र के मंत्री हैं तो विकास भी खूब होता है। कुछेक घोषणाएं अधूरी हैं, सीएम को बता दिया है।
लखन पटेल, पथरिया
ब्यूरोक्रेसी को मैं खुद ठीक कर लूंगी
कई मांगें रखीं, सीएम सहमत हैं। उन्होंने निरीक्षण कराने को कहा है। मुझे ब्यूरोक्रेसी से दिक्कत होगी तो मैं खुद ही ठीक कर लूंगी, क्योंकि मैं कोई अवैधानिक काम तो करती नहीं हूं।
ललिता यादव, छतरपुर
मैंनें चंबल पर पुल बनाने की मांग रखी है और कोई दिक्कत नहीं हैं। मैं किसी की व्यक्तिगत शिकायत में यकीन नहीं रखता।
मेहरबान सिंह रावत, सबलगढ़
सीएम ने कहा है कि क्षेत्र में जाओ, खूब दौरे करो। जनता की समस्याओं को समझो और किसी भी स्तर पर दिक्कत हो तो बताओ। मुझे विकास कार्यों को लेकर कोई परेशानी नहीं है।
सूबेदार सिंह रजौधा, जौरा
क्षेत्र में ज्यादा घूमो, जनता की सुनो, सीएम ने विधायकों को कहा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय