भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि काम हो जायेगा नहीं, समय-सीमा बताएँ काम कब तक पूरा होगा। श्री गौर आज भोपाल नगर के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, आयुक्त नगर निगम श्री तेजस्वी नायक सहित विभिन्न विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
श्री गौर ने अवधपुरी तिराहे के विकास के लिए नगर निगम और राजधानी परियोजना प्रशासन को मिल कर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक माह में काम पूरा करें। तिराहे के डिजाइन को आर्किटेक्ट के माध्यम से नगर निगम तैयार करेगा। सीपीए डिजाइन के मुताबिक विकास करेगा।
श्री गौर ने कहा कि आनंद नगर और बरखेड़ा पठानी की डिस्पेन्सरी में डॉक्टरों के बैठने के दिन तय कर दें। जब तक स्थायी व्यवस्था नहीं होती, तब तक कम से कम दो-दो दिन डॉक्टर डिस्पेन्सरी में रहें। किस दिन किस डिस्पेन्सरी में डॉक्टर को जाना है, यह तय होना चाहिए।
बैठक में बरखेड़ा पठानी, अमरावद खुर्द और भेल क्षेत्र में निर्माणाधीन मार्गों की प्रगति की समीक्षा की गई। भेल प्रशासन ने कहा कि वे भेल क्षेत्र की सड़कों के मरम्मत और डामरीकरण के कार्य को जल्दी पूरा कर देंगे। भेल प्रशासन सारंगपाणि लेक के विकास कार्य को भी शीघ्र पूरा करेगा।
बैठक में चेतक ब्रिज तिराहे और उसको जोड़ने वाली सड़कों के लिए तय किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में गोविन्दपुरा क्षेत्र के स्थानीय जन-प्रतिनधियों और नागरिकों ने भी क्षेत्र में चल रह विकास कार्यों और जरूरतों की ओर ध्यान दिलाया। श्री गौर ने कहा कि नागरिकों की जरूरत के मुताबिक काम करें।
हो जायेगा नहीं, समय-सीमा बताएँ
आपके विचार
पाठको की राय