भोपाल। व्यापमं घोटाले में 18 महीने बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को बीजेपी में वापस लेने की मांग को लेकर विदिशा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के नेता सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को विदिशा जिलाध्यक्ष तोरण सिंह दांगी एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन महामंत्री अरविंद मेनन एवं प्रदेश महामंत्री अरविंद भदौरिया से मुलाकात की।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि लक्ष्मीकांत ने स्वयं ही पार्टी से इस्तीफा दिया था। पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। एक सवाल पर भदौरिया ने कहा कि लक्ष्मीकांत की वापसी का मामला पार्टी को तय करना है, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि कोर्ट से निर्दोष साबित होने के बाद वापस आएं।
इस मामले में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने एक चर्चा के दौरान अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि व्यापमं घोटाले में जितने आरोपी जेल में बंद हैं उन सबकी अब जमानत हो जाना चाहिए। ये सभी कोर्ट के सामने अपने आपको निर्दोष साबित करें जो दोषी हों उन्हें सजा मिले।
विदिशा के भाजपाई लक्ष्मीकांत की पैरवी करने पहुंचे भोपाल
आपके विचार
पाठको की राय