अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 12 जनवरी को कांग्रेस में अपना अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन देंगे। यह जानकारी खुद ओबामा ने एक ई-मेल के जरिए दी। स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में जनवरी में दिए जाने वाला वार्षिक संबोधन है।
ओबामा इस समय हवाई में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए हैं। उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों के लिए एक ईमेल भेजकर यह घोषणा की। उन्होंने लिखा,'मेरे पास 12 महीने हैं, जिनमें मुझे हर वह बदलाव करना है। जो मैं पद पर रहने के दौरान कर सकता हूं, और यही मेरा इरादा भी है।'
उनके ओबामा फॉर अमेरिका संगठन के जरिए भेजे गए इस ईमेल में यह संकेत दिया गया कि वह इस अवसर का इस्तेमाल अपने राष्ट्रपतिकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में रेखांकित करने के लिए करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस साल बहुत सी महत्वपूर्ण चीजें एकसाथ मिलकर की हैं। और आप जैसे प्रतिबद्ध नागरिकों की वजह से यह देश आगे बढ़ता रहता है। आप आलोचकों को गलत साबित करना जारी रखिए।
ओबामा ने कहा कि जब तक आप लोग संगठित हैं। आप किसी भी मुददे पर संगठित हैं, तब तक अमेरिका का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।
ओबामा 12 जनवरी को कांग्रेस में अपना अंतिम स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन देंगे
आपके विचार
पाठको की राय