नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर देश भर के शिक्षकों को शुभकामना दी है।राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे देश के शिक्षकों को शुभकामनाएं व्यक्त करने में मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है।
शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों के लिए मित्र, दर्शनिक एवं मार्गदर्शक होना चाहिए। शिक्षक मोमबत्ती की तरह हैं जो दूसरों को प्रकाशित करने के लिए स्वयं जलते हैं। भारत में हम लोग उस पवित्र परंपरा के वाहक हैं जिसे गुरुओं, संतों, एवं विद्वानों ने निस्वार्थ भाव से हमारे मस्तिष्क और हमारे बुद्धिमता को आकार दिया है।
समाज और विशेषकर विद्यार्थियों को शिक्षकों के प्रति अत्यधिक सम्मान व्यक्त करना चाहिए। इसके बदले में शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की सेवा के प्रति समर्पित होना चाहिए और विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ सभ्यता से जुड़े आवश्यक मूल्यों को अपनाने में मदद करनी चाहिए।
शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं पूरे देश के शिक्षक समुदाय के लिए शुभकामना व्यक्त करता हूं और देश निर्माण में उनकी भूमिका के लिए धन्यवाद देता हूं।
शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति की शुभकामना
आपके विचार
पाठको की राय