ग्वालियर। शहरवासियों को बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की सौगात तो मिल गई है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में पहले दिन ट्रेन को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला। ट्रेन शुक्रवार को पहली बार ग्वालियर में स्र्की और ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन को केवल एक ही यात्री मिला। लंबे समय से शहरवासियों द्वारा बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी का स्टॉपेज ग्वालियर किए जाने की मांग की जा रही थी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस मांग को खुद रेल मंत्री के सामने रखा।
इसके बाद 16 दिसंबर को इस ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर किए जाने का आदेश रेलवे बोर्ड से आ गया। फिलहाल 6 महीने के लिए ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव ग्वालियर किया गया है। अगर ट्रेन को पर्याप्त संख्या में यात्री मिलते हैं तो ट्रेन का स्थाई ठहराव कर दिया जाएगा। स्थाई ठहराव अच्छे रिस्पांस पर निर्भर है, लेकिन ट्रेन को पहले दिन मिले रिस्पांस ने रेलवे अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है। शुक्रवार को सुबह पहली बार ट्रेन बिलासपुर से चलकर जब ग्वालियर पहुंची तो रेलवे स्टाफ को उम्मीद थी कि ट्रेन से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी होगी, लेकिन ग्वालियर से केवल एक ही यात्री का रिजर्वेशन था। ट्रेन के थर्ड एसी कोच में केवल एक यात्री ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए चढ़ा।
32 मिनट देरी से पहुंची ट्रेन:
ट्रेन गुस्र्वार को दोपहर 2 बजे बिलासपुर से ग्वालियर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन को शुक्रवार सुबह 6.30 बजे ग्वालियर पहुंचना था, लेकिन ट्रेन 7.02 बजे ग्वालियर पहुंची। ट्रेन 2 मिनट स्र्कने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
आज बिलासपुर जाएगी ट्रेन:
नई दिल्ली से बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को पहली बार ग्वालियर स्र्केगी। ट्रेन शाम 7.23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 7.25 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों को ग्वालियर से बिलासपुर की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में काफी संख्या में यात्री मिलने की संभावना है।
पहले दिन बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिला सिर्फ एक यात्री
आपके विचार
पाठको की राय